How to upload YouTube short video in Hindi
Hello Friend आपका हमारे Blog में स्वागत है अगर आप भी आसानी से YouTube पर short video upload कैसे करते हैं उसकी मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा लेकिन उससे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा
How to upload YouTube short video in Hindi
आज मैं जो तरीके आपको बताने वाला हूं उसका प्रयोग आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं
आपकों अपने मोबाइल में पहले यूट्यूब को Update करना जरूरी है और साथ ही आपको YT Studio भी Install करना होगा क्योंकि हम अभी YT Studio से YouTube Short Video का Description भी लिखना है
YouTube video upload करने का तरीका
1. अब पहले आपको YouTube open करना है फिर उसमें आपको बीच में नीचे की तरफ गोल प्लस के चिन्ह पर क्लिक करना है
2. अब आपको (+) पर क्लिक करना है उसके बाद आपको एक लाल रंग का बटन दिख रहा होगा लेकिन आपको उसके बराबर में क्लिक करना है अब आपको वह वीडियो पर क्लिक करना है
3. जो Short Video में आपको Upload करनी है लेकिन आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे कि आप Short Video को सिर्फ 30 Second की Upload कर सकते हैं
4. उसके करने के बाद Create a Title पर क्लिक करके आपको अपने वीडियो का Title देना है
5.उसके बाद अगर आपको अपनी Video को private या public कर देना है
6. लेकिन मैं आपको एक बात ही बताना चाहूंगा कि आप सब वीडियो को तभी public करें जब आप अपनी Video का Title और Description लिख चुके हो
7. उससे पहले अब आप को Select Audience पर क्लिक करके आपको उसमें किसी एक विकल्प को चुनना होगा
8. अगर आप अपनी या किसी और की वीडियो अपलोड करते हैं अगर आप की Video बच्चों से संबंधित है तो आपको ( Yes it's made for kid ) इस पर क्लिक करना है
लेकिन अगर बच्चों से संबंधित नहीं है तो आपको ( No, it's not made for kids ) इस पर क्लिक करना है
अब आपको अपनी Video को Upload कर देना है
YT studio से Description कैसे लिखें
अब मैं आपको YT studio से Description लिखना सिखाऊंगा अगर आपको YT studio का प्रयोग करना नहीं आता है तो मैं उसके ऊपर भी एक Post लिख दूंगा जिससे आप पढ़कर उसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं
अब आपको Yt studio को Open करना है उस Video को क्लिक करना है जिस पर Description लिखना है आपके सामने चिन्ह (✍️) पर क्लिक करना है
फिर आपको Title के नीचे Description का बटन आ रहा होगा फिर उस पर click करना है फिर आपको उस पर क्लिक करके वीडियो का Description लिख सकते हैं
About Post
आपको हमारी जानकारी अच्छी लगे तो आप इसको शेयर और कमेंट में जरूर करें इस पोस्ट में मैंने आपको how to upload YouTube short video in Hindi जानकारी दें हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
Comments
Post a Comment